मैहर में ट्रक से टकराई एसयूवी कार: 3 महाकुंभ यात्रियों की मौके पर मौत, 2 गंभीर, स्नान करके लौट रहे थे मुंबई के श्रद्धालु
मैहर से प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट✍🏻
मैहर: जिले के नेशनल हाईवे-NH30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही कार और बल्कर वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र नरौरा नेशनल हाईवे 30 की है.
महाकुंभ से वापस मुंबई जा रहे थे कार सवार
मैहर जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा है. जहां मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौरा गांव के पास नेशनल हाइवे-30 पर बल्कर वाहन और कार की जोरदार आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दोनों घायलों को तत्काल प्रभाव से मैहर सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है. कार सवार सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ से गंगा स्नान कर वापस अपने घर मुंबई जा रहे थे. इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.
एक्सीडेंट में 3 की मौत
इस घटना को लेकर मैहर कोतवाली टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि “एक्सयूवी कार की रफ्तार तेज थी. कार में पांच लोग सवार थे. चालक की झपकी लगने की वजह से कार सड़क किनारे खड़े बल्कर ट्रक में जा घुसी. इस घटना में दो महिला और एक पुरुष की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज मैहर सिविल अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”
5 लोगो में, 3 की मौत, 2 घायल,नाम और पता।
1. रोहन उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी मुम्बई ,
2. मीनाक्षी उपाध्याय उम्र 55 वर्ष निवासी मुंबई
3. सुनील उपाध्याय उम्र 61 वर्ष निवासी मुंबई
4. सरोजिता उपाध्याय उम्र 55 वर्ष निवासी मुंबई
5. नेहा उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी मुम्बई
