जब नेता कमजोर और बेचारे हो जाय तो जनता को अपने हक के लिए मुखर होना पड़ेगा :- नारायण त्रिपाठी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

✍🏻मैहर से प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि एक दौर हुआ करता था जब रीवा के लोग सतना खरीदारी करने आते थे लेकिन आज का दौर यह है कि सतना के लोग रीवा खरीदारी करने आते है कारण मात्र इतना है कि हम अपने हक अधिकार की लड़ाई मजबूत इच्छा शक्ति के साथ नही लड़ पाए हमने जिनको अपना नेता चुना जिन्हें हमने जनप्रतिनिधित्व का मौका दिया वे लोग शिर्फ़ अपने धंधा व्यापार में लगे रहे क्षेत्र और जन का विकास उनकी प्राथमिकता से दूर निकल गया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मै मानता हूं कि रीवा के लिए राजेन्द्र शुक्ला जो कर रहे है उचित है रीवा उनकी जन्म भूमि है उनका गृहग्राम है उसके विकास के लिए वे जो भी कर रहे है यह उनका दायित्व है लेकिन आज वे प्रदेश के डिप्टी सीएम है इस नाते उनका कर्तव्य यह भी है कि उनके अगल बगल के जिलों का भी समुचित विकास होना चाहिए वहां के लोगो की व्यवस्थाओं का ध्यान भी उन्हें रखना चाहिए। रीवा संभाग है पूर्व में विंध्य की राजधानी रही है और एकबार फिर हम सभी रीवा को विंध्य की राजधानी के रूप में देखना चाहते है इसलिए वहां कैंसर यूनिट होनी चाहिए लेकिन हमारा सतना मेडिकल कालेज भी इस कैंसर यूनिट से अछूता नही रहना चाहिए। कोई हमारे हक अधिकार को न छीने । वैसे हमारे धंधा परस्त बेचारे नेताओ की बदौलत हमारा तेल डीपो जबलपुर के भिटौनी गया,हमारा एयरपोर्ट जो द्वतीय विश्वयुद्ध के समय से सतना में था अब कही और है हमारी कैंसर यूनिट कही और जा रही है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज किसी भी शहर के विकास के लिए रेल और एयर सुविधा होना आवश्यक है जो हमसे हमारे पड़ोसी छीन छीन कर ले जा रहे है हम कबतक देखते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सतना कलेक्टर को बधाई देते है जिन्होंने आते ही सतना एयर स्ट्रिप क्षेत्र का निरीक्षण किया कमियो को देखा परखा उन्हें सुधार करने का प्रयास भी कर रहे है। लेकिन पूर्व में इस क्षेत्र को जमीन के सौदागरों के हवाले कर दिया गया जिसे इन लोगो ने तीन तिकड़म कर बेचने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम व्यापारी भाइयों की संस्था विंध्य चेम्बर आफ कामर्स को बधाई देते है जिन्होंने शहर के विकास की जनता के हकों की तमाम लड़ाइयां लड़ी। मै एकबार फिर उनसे कहना चाहता हु कि अब बेचारे नेताओ को छोड़िए नेता कमजोर हो चुके है आप लोगो ने मेडिकल कालेज लाने की लड़ाई जिस तरह लड़ी उसी तरह की लड़ाई का पुनः आगाज करिए। धंधा व्यापार को अपना कर्तव्य मानने वाले नेता कबतक मोदी जी और श्रीराम प्रभु ने नाम पर कबतक जीतते रहेंगे जनता जब जागेगी इन्हें सबक सिखाएगी।
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हमने अपने मैहर के लोगो के हक और अधिकार की लड़ाई दो दो मुख्यमंत्रियों से मुखर होके लड़ी। हमने मैहर को जिला बनाने के लिए अपना सबकुछ दाव में लगा दिया बागी हो गया लेकिन मैहर को हरहाल में जिला बनाने का कार्य किया। अपनी जनता जनार्दन के हकों की हर लड़ाई उनके अधिकारों की लड़ाई आगे भी मुखरता के साथ लड़ते रहेंगे।

Maihar News
Author: Maihar News

Leave a Comment

और पढ़ें