महज 36 घंटे में मैहर पुलिस के हाँथ लगे जीजा साले के किडनैपर, जानिए कैसे…
Maihar News: सतना जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले जीजा और साले के अपहरण मामले में मैहर पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है पूरे मामले पर मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने खुलासा किया है महज 36 घंटे के अंदर पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाया है जानिए कैसे..
मैहर जिला पुलिस ने पन्ना जिले के अमांगज से 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और इस घटना में लिप्त 3 मुख्य अरोपी अभी भी फरार चल रहे है
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि जीजा और साले को जमीन देखने के लिए बुलाया गया जिसके बाद आरोपियों ने बंदूक कनपटी पर लगाकर अमरपाटन से अपहरण कर लिया किडनैपर पीड़ित को लेकर पन्ना अमांगज के जंगल पहुचे जहा पीड़ित के पास पड़े कैश ,क्रेडिट कार्ड सहित सभी समान लूट लिए और बंधक बनाकर रखा, सुबह मौका देख दोनो जीजा साले वहां भाग निकले और सीधा पुलिस थाना अमांगज पहुचे और पूरे मामले पर खुलासा हुआ।
तीन जिलों की पुलिस की उड़ी थी नींद
घटना के बाद से पन्ना,सतना और मैहर तीन जिलों के पुलिस की नींद उड़ गई थी घटना का खुलासा होने के बाद पीड़ित को थाना कोतवाली सतना लाया गया था जहां से मैहर जिले के अमरपाटन भेजा गया पीड़ित के शिकायत पर थाना अमरपाटन में मामला पंजीबद्ध हुआ और एसपी के निर्देश पर गठित टीम अलग अलग जगह पर आरोपियों की तलाश में जुट गई ।
एसपी ने किया खुलासा
एसपी सुधीर अग्रवाल ने मामले पर बताया कि टीम यहा से पन्ना जंगल के लिए रवाना हुई जहा घटना स्थल को भी देखा जिसके बाद पीड़ित के बताए मुताबिक साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की गई जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को अलग अलग जगह से धर दबोचा और आरोपियों से पूछताछ की गई तो अपरहण करना स्वीकार किया है हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड सहित 2 अन्य आरोपी अभी भी फरार है
अलग-अलग अरोपी के अलग-अलग किरदार
पकड़े गए आरोपियों में से एक अरोपी ग्राम लालपुर से पकड़ाया है जिसने फ़र्ज़ी सिम देने का काम किया था दूसरा अरोपी इस घटना ग्राहक बनकर साथ आया था तीसरे अरोपी का किरदार बेहद चौकाने वाला है तीसरा अरोपी अब्दुल उर्फ मेराज जो अपने साथियों को रास्ते मे मिला जिसकी पहचान कथित डॉक्टर के रूप में करवाई गई पीड़ित ने बताया कि अब्दुल किडनी निकालने की बात कर रहा था और उसे करोड़ में बेचने की धमकी दे रहा था हालांकि अब तक तीन अरोपी को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है और फरार चल रहे अन्य 3 आरोपियों को पतासाझी लगातार पुलिस द्वारा की जा रही है।
