MAIHAR: पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देश पर महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मी बागरी तथा आरक्षक प्रियंबना सिंह द्वारा सी.एम.राईज माध्यमिक विद्यालय मैहर में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र- छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया गया। स्कूल, कोचिंग या अन्य स्थान पर आते-जाते समय बालक बालिकाओं को किसी अंजान व्यक्ति द्वारा परेशान तो नहीं किया जा रहा है। या घर, परिवार, मोहल्ले, पडोस में छोटे बच्चों को मोबाईल, खाने पीने की सामग्री अथवा अन्य किसी प्रकार का प्रलोभन देकर उनके साथ दुर्व्यवहार तो नहीं किया जा रहा है, आदि बातों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही छोटे बच्चों को पोस्टर के माध्यम से गुड-टच, बैड-टच की जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार होने पर माता पिता को बताने एवं पुलिस को सूचना देने की बात बताई गई । वर्तमान समय में बालक बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों एवं उनसे बचने के उपायों से अवगत कराया गया। विभिन्न हेल्प लाईन नंबरों की जानकारी दी गई एवं विपरीत परिस्थितियों में डायल 100 की मदद कैसे ली जाये आदि के बारे में बताया गया । जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं थाना मैहर से आर. संजय सिंह, एवं रिशु केसरवानी उपस्थित रहे।
