रीवा को मिली एयरपोर्ट की सौगात, माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी को बधाई :- नारायण त्रिपाठी
कभी विंध्य प्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले रीवा को आज एयरपोर्ट की सौगात मिली निश्चित ही आज हमारा रीवा देश के महानगरों की मुख्यधारा से जुड़ गया। इसकी जरूरत भी थी और जब विकास होता है तो बड़ी खुसी होती है इसका सीधा लाभ रीवा सहित लगे क्षेत्रो को मिलेगा। क्षेत्र में सम्पन्न व्यापारिक गतिविधियो को गति मिलेगी रोजगार के तमाम उद्द्यमो का सृजन होगा इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी का आभार। लेकिन दुर्भाग्य द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान संचालित हुई सतना की एयर स्ट्रिप गुमनामी में समा गई इसका हमे खेद है। किसी भी क्षेत्र के विकास में एयर सुविधा का अहम रोल होता है जिससे हम आज भी वंचित है। आज रीवा में हुए एयरपोर्ट के उदघाटन के दौरान हमारे सम्मानितों ने अपनी नाकामी की खूब तालियां बजाई। हमारी अनदेखियो की वजह से सतना का एयर स्ट्रिप पिछड़ गया । जिस जिले में 6 सीमेंट उद्दोग तमाम लाइम स्टोन की खदाने जहां व्यापार की असीम संभावनाएं है थी रहेंगी इसके बाद भी हमारे सतना का एयरपोर्ट नही बन पाया। देश के माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राजेन्द्र शुक्ला जी से आग्रह है कि सतना भी हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है आज सतना को हासिये में देखा नही जाता क्योकि सतना हमारा दिनों दिन पिछड़ता जा रहा है इसलिए सतना को भी एयर स्ट्रिप की सुविधा से जोड़ा जाए। रीवा को आज एयर सुविधा देने विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी को पुनः बधाई।
✍🏻मैहर से प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट 📲मो.नं. /- 9165131444
