बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की “हिन्दू जगाओ यात्रा” 21 से 29 नवंबर तक निकाली जाएगी
भोपाल:। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से 21 नवंबर राम राजा सरकार ओरछा 29 नवंबर तक “हिन्दू जगाओ यात्रा” निकलने जा रहे है । इस यात्रा के माध्यम से जात-पात के भेद को खत्म करने और कट्टर हिन्दू बनाने का प्रयास किया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री अपने काफिले के साथ पैदल यात्रा करेंगे। इस दौरान रास्ते भर लोग रामधुन गाते हुए चलेंगे. रास्ते में कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे । धीरेंद्र शास्त्री की 8 दिन तक चलने वाली 160 कि. मी. यह पदयात्रा धनिवाड़ी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।
पत्रकारों के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सवाल और जवाब:-
बाटेंगे तो काटेंगे के बयान पर बोले: हम भारतीयों को बटना नहीं है, बांटेंगे तो कटेंगे। यदि किसी मुख्यमंत्री ने साधु के तौर पर बोला है तो मैं उनका स्वागत करता हूं।
भारत में बसे विदेशियों पर बोले: भारत सरकार को हमको और आपको जागना पड़ेगा। विदेशियों को पनाह नहीं दी जाए, इसकी कोशिश करनी चाहिए।
कुंभ में दूसरे धर्म के लोगों की दुकान लगाने पर बोले: जब हमें मक्का मदीना में नहीं जाने दिया जाता, तो दूसरे धर्म के लोगों को कुंभ में क्यों आना है? मेरा सीधा कहना है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
कृष्ण जन्म स्थल पर बोले: इस देश में कट्टर हिन्दुओं की कमी है। पहले हमें कट्टर हिन्दू बनाना है, फिर सभी मंदिर हमारे हो ही जाएंगे।
भगवाधारियों के द्वारा राजनीति करने पर बोले: बलात्कारी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी राजनीति करें तो किसी को समस्या नहीं, लेकिन भगवाधारी राजनीति करें तो लोगों को क्या समस्या होती है? इस देश में जातपात और शिक्षा का मुद्दा है, इन पर काम होना चाहिए।
बीसीसीआई के द्वारा इंडिया टीम के खिलाड़ियों के पाकिस्तान न जाने पर बोले: पाकिस्तान भीखमांगा देश है, चाइना के टुकड़ों पर पल रहा है। पहले पाकिस्तान को भारत के शरण में आना होगा, हमारा विश्वास जीतना होगा, तब हमारी टीम वहां जाएगी।
