अबैध मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकल सहित आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामनगर निरी. टीकाराम कुर्मी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04/11/2024 को थाना रामनगर के उपनिरी. भैयालाल रावत हमराही स्टाफ के अपराध विवेचना,शिकायत जांच , वारंटियो की तलाश पता एवं जुर्म जरायम पतारशी हेतु कस्बा रामनगर ,भिटारी ,कर्रा तरफ मय वाहन के रवाना हुए थे । बाबा ढाबा के पहले रामनगर-जिगना रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ग्रे रंग की टीव्हीएस अपाचे मोटरसाइकल क्र. MP-17-MH-7197 रामनगर तरफ से आती दिखी ,जिसका चालक ग्रे कलर का पिट्ठू बैग लिये था। जिसे चैकिंग हेतु रोंकने का प्रयास करने पर उक्त मोटरसाइकल का चालक तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल को वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया ।तब हमराही स्टाफ के सहयोग से मोटरसाइकल चालक को पकड़कर अभिरक्षा मे लिया गया तथा नाम पूँछा गया जिसने अपना नाम अजय कुमार पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बर्रेह थाना अमरपाटन जिला मैहर (म.प्र.) का होना बताया । उक्त व्यक्ति पर संदेह होने से समक्ष गवाहों के संदेही के बैग की तलासी लेने पर एक शीलबंद पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 02 किलोग्राम कीमती 20000/- का होना पाया गया तथा एक अदद टीव्हीएस अपाचे मोटरसाइकल क्र. MP-17-MH-7197 कीमती 80000/-रु की मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी अजय कुमार पटेल का यह कृत्य धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 497/24 कायम किया जाकर आरोपी उपरोक्त को पेश न्यायालय किया गया है ।
जप्ती
01● मादक पदार्थ गांजा 02 कि.ग्राम कीमती 20000/रु
02● अपाचे मोटरसाइकल MP MP 17 MH 7197 कीमती 80000/रु
कुल कीमती मशरुका 01 लाख रुपये
सराहनीय भूमिका
निरी. टीकाराम कुर्मी, उपनिरी0 भैयालाल रावत , प्र.आर. विजय शर्मा, आर. सन्नी छारी आर. चालक धर्मेन्द्र पाठक
