मैहर कलेक्ट्रेट में खुला निवेश प्रोत्साहन केंद्र
मैहर 24 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव रीवा में 23 अक्टूबर के अवसर पर प्रत्येक जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्रों का ऑनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया जाकर केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय मैहर में निवेश प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र के प्रारंभ होने से जिले के उद्योगपतियों एवं निवेश कर्ताओं को निवेश संबंधी समस्त जानकारियों एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु आवश्यक सुविधाएं एवं सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। जिसके लिए अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निवेश प्रोत्साहन केंद्र से संपर्क करने हेतु दूरभाष नंबर 07674-299250 होगा। इस नंबर पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु सहायता प्राप्त की जा सकेगी।
