मैहर में 65 वें शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर देवी जी चौकी मैहर में स्मृति परेड का आयोजन।
मैहर:- आज दिनांक 21.10.2024 को 65 वें पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर देवी जी चौकी मैहर में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया एवं शहीद जवानों को श्रृध्दांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के द्वारा पूर्व में देश में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के नाम का वाचन करते हुए एवं उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों ने देश और समाज की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किये हम उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेंगे। पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को सलामी देते हुए शहीदों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक मैहर सहित उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
थाना मैहर में पदस्थ प्रधान आरक्षक स्वर्गीय तिलक राज सिंह की पत्नी श्रीमति अर्चना सिंह एवं सीआईएसएफ के शहीद जवान स्वर्गीय श्री शंकर प्रसाद पटेल की पत्नि श्रीमति लक्ष्मी पटेल को शहीद जवान की स्मृति में शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है । यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ।
पुलिस शहीद स्मृति दिवस के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल, कलेक्टर रानी बाटड, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर मुकेश कुमार वैश्य , कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेश घई, सीएसपी मैहर राजीव पाठक, एसडीओपी अमरपाटन एस.के. सिंह, एसडीएम मैहर विकाश सिंह, जिले के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस स्टाफ, जनप्रतिनिधी एवं पत्रकार उपस्थित रहे। परेड का नेतृत्व सूबेदार नृपेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया ।
