शहीद दिवस में अमर शहीदो को स्मरण कर उनकी शहादत को सलाम कर घर्मेश घई ने दी श्रद्धांजलि ।
✍🏻मैहर से दीपक तिवारी”सोनू ” की रिपोर्ट📰
मैहर जिला पुलिस द्वारा आयोजित अमर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष घर्मेश घई ने कार्यक्रम स्थल में पहुंच कर देश की आन बान शान पुलिस की सेवाएं देते हुवे शहीदों को अपनी श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
श्री घई ने कहा कि देशभक्ति जन सेवा के श्लोगन के पालन करते हुये देश वासियों की रक्षार्थ अपनी जान की बलि दे कर अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिये पुलिस हमेशा तैयार रहती है । आज हम समस्त देशवासियों को जो अमन चैन शान्ति प्राप्त है वह सब इन बहादुर शहिदों की ही देन है हमें इन पर गर्व है। अमर शहीद पुलिसकर्मी ही देश की शान है और हमारे असली हीरो भी है। मैहर जिला पुलिस ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष घर्मेश घई ने शहीद स्मारक पर फूल चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने शहीदों की याद में एक मिनट का मौन रखा। पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिवारों को संबोधित करते हुए कहा शहीदों ने देश और समाज की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए। हम उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेंगे ।
इस अवसर पर जिला पुलिस ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया और उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया।
शहीद दिवस पर जिला पुलिस ने शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें शामिल हैं:
शहीद स्मारक पर फूलमाला चढ़ाना
एक मिनट का मौन शहीद परिवारों को सम्मानित करना शहीदों की सेवा के लिए धन्यवाद देना
विशेष कार्यक्रम आयोजित करना
शहीद दिवस पर जिला पुलिस ने शहीदों को नमन किया और उनकी शहादत को याद किया।
