Maihar News:- रूस में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के मैहर जिले की रहने वाली MBBS की छात्रा सृष्टि शर्मा पुत्री (“डॉ. राम कुमार जी”) का पार्थिक शव प्रशासनिक व्यवस्था के साथ निज निवास पहुंचा।
मध्यप्रदेश सरकार बेटी के पार्थिव शरीर को परिवार तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की सहायता से आज बिटिया का पार्थिव शरीर म.प्र. शासन की ओर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सतना हवाई पट्टी लाया गया।
दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुणयात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
