मैहर के चल समारोह में हुई घटना की हो उच्च स्तरीय जांच: जयंती तिवारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मैहर: दो दिन पहले मैहर में चल समारोह के दौरान पुलिसकर्मी और भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया के बीच हुई हाथापाई की घटना ने को जनता और प्रशासन के बीच सवालिया निशान खड़ा कर दिया है इस घटना पर जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पुलिस शिकायत बोर्ड की सदस्य, जयंती तिवारी, दुख व्यक्त कर कड़ी निंदा करते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच कि मांग की और कहा कि इस प्रकार की घटना मैहर में पहले कभी नहीं हुई है, पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनता के बीच ऐसा असंतोष मैहर शहर के लिए चिंता का विषय है।
जयंती तिवारी ने सवाल उठाया कि आखिर बीच बाजार ऐसा क्या हुआ की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी और शहर के प्रतिष्ठित परिवार के व्यक्ति अरुण चौरसिया के बीच हाथापाई की नौवत आ गई अरूण चौरसिया कोई सड़क छाप आदमी नही है भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारी भी है और उनकी पत्नी वर्तमान मैहर नगरपालिका परिषद की पार्षद है जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है की उस भीड़ भाड़ वाले इलाके में आखिर ऐसी घटना कैसे घट गई क्या कही आरक्षक चौरासिया समाज के चल समारोह में सम्मिलित महिलाओं और बहनों के बीच ऐसे शब्दों का प्रयोग तो नही किया है जो आक्रोश का कारण बना, इसकी भी निष्पक्ष जांच जरूरी है निश्चित रुप से जब घटना घटी अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को आरक्षक ने तुरंत सूचना दी होगी फिर कार्यवाही में 8-10 घंटे की देरी क्यू तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए थी और गिरफ्तार भी करना चाहिए था कही न कही कुछ गड़बड़ी तो दूसरे पक्ष से भी हुई क्या उक्त पुलिस कर्मी का घटना के बाद मेडिकल कराया गया? कही पुलिस कर्मी स्वयं तो नशे में कुछ बत्तमीजी तो नही की ये सब जांच के विषय है जो होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी एक पक्ष को दोषी ठहराना सही नहीं होगा, और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सत्य सामने आ सके। तिवारी ने आगे कहा कि वह इस मामले को सतना और मैहर दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर उनके पास रखेंगी, और निष्पक्ष जांच की मांग करेंगी ताकि पुलिस प्रशासन और चौरसिया समाज के लोगों में असंतोष व्याप्त न हो और दोनों पक्षों को न्याय मिल सके।
Maihar News
Author: Maihar News

Leave a Comment

और पढ़ें