मैहर न्यूज़:- प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘मैं हूं अभिमन्यु’ के तहत मैहर पुलिस ने आज एक नई शुरुआत की है संभाग के सभी 6 जिलों में अब महिला सुरक्षा में कसावट लाने के लिए एक स्पेशल पुलिस “CODE RED” टीम मैहर में भी तैनात कर दी गई, कोड रेड टीम महिला संबंधी अपराध में सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी. इस टीम में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है स्कूटी और बाइक में सवार इस स्पेशल कोड रेड टीम को पुलिस लाइन कार्यालय से रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, सीएसपी राजीव पाठक, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी एवं समस्त मैहर पुलिस स्टाफ की मौजूदगी रही।
