विद्यार्थी परिषद के नव दिवसीय मैहर मेला सेवा अभियान का हुआ उद्घाटन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

9 दिनों तक सेवा इंटर्नशिप के माध्यम से चलेगा सेवा अभियान।

मैहर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी, सेवार्थ विद्यार्थी, मेडिविजन और जिज्ञासा आयाम द्वारा विगत तीन वर्षों से मां शारदा देवी मंदिर परिसर में शारदेय नवरात्र के अवसर पर मैहर मेला सेवा अभियान का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी मैहर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा मैहर मेला सेवा अभियान सेवा इंटर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकासार्थ विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त तीर्थ क्षेत्र अभियान स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सेवार्थ विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से भीड़ नियंत्रण, निःशुल्क पेयजल व्यवस्था तथा मेडिविजन और जिज्ञासा आयाम के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह मैहर मेला सेवा अभियान, सेवा इंटर्नशिप के के रूप में चलाया जा रहा है। इसमें सेवा कार्य करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को विकासार्थ विद्यार्थी और सेवार्थ विद्यार्थी के किसी एक सेवा कार्य को अपना विषय बनाकर उसकी नव दिवसीय इंटर्नशिप करेंगे। इस वर्ष इस सेवा अभियान का उद्घाटन महाकोशल प्रांत के सह संगठन मंत्री श्री मनोज यादव, विकासार्थ विद्यार्थी महाकौशल प्रांत के प्रांत संयोजक सौरभ द्विवेदी एवं सेवार्थ विद्यार्थी महाकौशल प्रांत की प्रांत संयोजक आंचल मिश्रा द्वारा मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में सेवा कार्य प्रारंभ किया।

Maihar News
Author: Maihar News

Leave a Comment

और पढ़ें