दिल्ली की सोनी ने प्रेमी के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, उसने दोस्तों के संग कर दी उसकी हत्या।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली की सोनी ने प्रेमी के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, उसने दोस्तों के संग कर दी उसकी हत्या।

दिल्ली के नांगलोई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि 19 साल की सोनी ने अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी करवाचौथ के दिन हत्या कर दी. इस घटना के बाद एक और खुलासा यह हुआ कि जिस प्रेमी ने खुद को संजू बताया था, वो रियल में सलीम निकला.
दरअसल, सोनी सात महीने की प्रेग्नेंट थी. वह लगातार संजू से शादी का दबाव बना रही थी. वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन संजू पिछले दो महीनों से इस बात को टाल रहा था.

ये है पूरा मामला

सोनी ने अपने प्रेमी संजू उर्फ सलीम के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. ठी उसी दिन संजू अपने दो साथियों के साथ सोनी को लेने उसके घर पहुंचा. सोनी को अपने साथ लेने के बाद वो रोहतक के एक खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही वहीं पर उसे दफन भी कर दिया. सोनी की मां ने जब बेटी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की.
परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं किया और उन्हें थाने से भगा दिया. बाद में, सोनी के भाई ने फिर से FIR दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सोनी की तलाश शुरू की तो मामले की दर्दनाक सच्चाई सामने आई. पुलिस ने संजू उर्फ सलीम की निशानदेही पर सोनी का शव रोहतक के खेत से बरामद कर लिया. शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और जल्द ही उसे परिवार को सौंप दिया जाएगा.

परिजनों ने की न्याय की मांग

अब मृतक के परिजनों ने पुलिस ने अपनी बेटी की हत्या के लिए न्याय दिलाने की मांग की है. सोनी के पिता ने कहा, “मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह मुसलमान हैं. उसने झूठ बोलकर मेरी बेटी से दोस्ती की. मैं, सुबह पांच बजे काम पर निकलता हूं. रात 8 बजे लौटता हूं. मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था.”
सोनी की मां ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय मिले और उसकी हत्या करने वाले को फांसी दी जाए. हमने अपनी बेटी की शादी के लिए सारा सामान खरीद रखा था, लेकिन उससे पहले ही मेरी बेटी की हत्या कर दी गई. बेटी के साथ ही उसको भी जला दो. वो 7 महीने की प्रेग्नेंट थी. फिलहाल, हत्या के इस मामले की जांच कर रही है.
Maihar News
Author: Maihar News

Leave a Comment

और पढ़ें