मैहर: पुलिस के द्वारा किया गया अंधी हत्या का खुलासा
हत्या कर शव को खेत में फेकने वाले आरोपी को थाना देहात, मैहर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
मां बेटे के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम
◆ पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के नेतृत्व में गठित टीम के प्रयासों से हुआ घटना का खुलासा।
विवरण:- दिनांक 17/03/25 को थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत तिलौरा गांव स्थित एक खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर देहात पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की गई। मृतक की शिनाख्त गुड्डा कोल पिता सुंदर कोल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तिलोरा के रूप में हुई। मृतक के सिर एवं शरीर पर गंभीर चोट होने से हत्या की आशंका पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 103(1), 238 BNS कायम कर विवेचना की गई। मामला अति गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के द्वारा प्रकरण की मॉनिटरिंग करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक को अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक के एन बंजारे एवं थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम के लगातार प्रयासों एवम घटना में आए साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी एवं पुत्र की घटना में संलिप्तता पाई गई, जिन्हें अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि घटना दिनांक 15/3/25 को रात्रि 11_12 बजे मृतक अपनी पत्नि एवम पुत्र के साथ गाली गलौच कर रहा था। एवं पुत्र सागर कोल के साथ मारपीट पर उतारू हो रहा था। सागर कोल द्वारा धक्का देने पर मृतक नीचे गिर गया तब मृतक की पत्नि एवं पुत्र सागर कोल के द्वारा मृतक के सिर पर मुंगरी एवं लोढ़ा से मारपीट कर सिर में गंभीर चोट पहुचाकर मृतक की हत्या कर दी गई एवम साक्ष्य छुपाने के आशय से मृतक के शव को वेयर हाउस के पास खेत में फेंक दिया गया।
आरोपियों के अपराध स्वीकार करने के पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक एवं गठित टीम के द्वारा मूल घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद आज न्यायालय पेश किया गया
गिरफ्तार आरोपी
सागर कोल पिता गुड्डा कोल उम्र 18 वर्ष थाना देहात जिला मैहर (म.प्र.) एवं मृतक की पत्नि
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक के.एन बंजारे थाना प्रभारी देहात , निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार,उनि बंदना द्विवेदी, सउनि समरजीत कोल, सउनि आर एस वर्मा , सउनि अनूप सिंह , सउनि बी.एल रावत , प्र.आर. 196 श्यामलाल चौधरी , 737 रामसिंह , आर.864 संजय यादव, आर.167 प्रकाश कुशवाहा, आर. 165 सत्यनारायण गुप्ता , आर. 446 विमल त्रिपाठी , आर. 347 शिवराज गुर्जर, म.आर. 163 अंकिता द्विवेदी, थाना अमरपाटन से प्र.आर. 103 रवि सिंह , थाना बदेरा से मोहित गुप्ता।
