जलयोगी के नाम से मशहूर बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा के वरिष्ठ नेता व विश्व जल योगी लक्ष्मी यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. बेटे रत्नेश यादव ने दी मुखाग्नि.

सतना: भाजपा नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग पूर्व सदस्य लक्ष्मी यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. उनके पुत्र रत्नेश यादव रेशु ने मुखाग्नि दी. इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े. पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या आमजन मौजूद रहे. अंतिम यात्रा में लोगों ने नारेबाजी करते हुए अंतिम विदाई दी.

एक दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन

बता दें कि सतना जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी यादव का रविवार की शाम खजुराहो में एक निजी होटल में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे थे कि अचानक दिल दौरा पड़ने से वह परलोक सिधार गए. उनके निधन की खबर सुनते ही सतना जिले सहित पूरे प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की.

लक्ष्मी यादव अमर रहें” के लगे नारे

सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास कोलगवा से नारायण तालाब मुक्ति धाम के लिए रवाना हुई. इसमें जनसैलाब उमड़ा. लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के ध्वज से लपेटा गया. इस दौरान मौजूद भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए नारे लगाए ‘लक्ष्मी यादव अमर रहें”. इसके बाद उनके पुत्र रत्नेश यादव रेशु ने उन्हें मुखाग्नि दी. बता दे कि लक्ष्मी यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता के अलावा सतना शहर के जाने माने प्रतिष्ठित व्यापारी और विश्व जल योगी के नाम से जाने जाते थे. वह जल के अंदर योग करने की अनेक विधाएं जानते थे.

Maihar News
Author: Maihar News

Leave a Comment

और पढ़ें