Sagar News: फोन पर चल रही थी घर वालों से बात, फिर अचानक ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिजनों ने बताया कि मोबाइल में ट्रेन की टक्कर की आवाज भी स्पष्ट सुनी गई। आत्महत्या से पहले उसने यह भी कहा था कि घरवालों का ख्याल रखना।

ख़बर पढ़े विस्तार से👇🏻
सागर जिले के खुरई में खिमलासा रेलवे गेट के पास एक युवक ने परिजनों से मोबाइल पर बात करते-करते ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक दुकान बंद करके आत्महत्या करने चला गया था।
खुरई में खिमलासा रेलवे गेट के पास एक युवक ने बीती रात लगभग 10 बजे ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मृतक शरद पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा राहतगढ़ रोड पर मेरा ‘खुरई चौराहे’ पर पान की दुकान चलाता था। बुधवार रात जब देर तक दुकान से घर नहीं आया तो परिजनों ने फोन लगाया। बताया कि वह स्टेशन पर है। बातों से कुछ परेशान लगा तो परिजनों ने उससे पूछा कि कहां है। उसने बताया कि वह स्टेशन पर है।
परिजनों और पड़ोसियों ने मोबाइल पर बात करते-करते तलाश की। जब तक सभी स्टेशन पहुंचे तब तक उसने खिमलासा रेलवे गेट पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मोबाइल में ट्रेन की टक्कर की आवाज भी स्पष्ट सुनी गई। आत्महत्या से पहले उसने यह भी कहा था कि घरवालों का ख्याल रखना। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, लेकिन पिता के बाद वही पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने खुरई अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर मामला जांच में ले लिया है।
Maihar News
Author: Maihar News

Leave a Comment

और पढ़ें