पदयात्रा मे नगर पालिका मैहर एवं पुलिस विभाग की सराहनीय कार्य रहा।
मैहर । आज 4 दिसंबर 2024 को प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 3 दिसंबर को प्रातः 10 बजे चंडी माता मंदिर सोहावल से शारदा माई दर्शन पद यात्रा का शुभारंभ हुआ और
4 दिसम्बर को शाम चार बजे मैहर के नगर पालिका कार्यालय पदयात्रा पहुचा राज्यमंत्री के पहुंचने पर पुष्पगुक्ष देकर् सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी व पार्षद रवि सराफ साहित समस्त पार्षदों एवं एनजीओ की महिलाओ ने कलश लिए व फुल मालाओ व मा शारदा की प्रतिमा देकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया जिसके बाद काफिला माँ शारदा की नगरी की ओर प्रस्थान किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, पार्षद रवि सराफ, जीतेन्द्र पाण्डेय, केशव कुशवाहा, जावेद अहमद, सतना से पंचायत प्रदेश अध्यक्ष अनुप सिंह, वही नगर पालिका मैहर द्वारा पदयात्रा मे अपना अमूल्य योगदान दिया जिसमे पदयात्रा मैहर क्षेत्र मे प्रवेश करते ही जगह जगह पानी व मिठा का व्यवस्था एवं साफ सफाई और पदयात्रा के मार्ग मे पानी की सड़क पर छिड़काव जिसमे नपा सीएमओ लालजी ताम्रकार सहित नगर पालिका के समस्त स्टॉफ उपस्थित होकर सेवा दिये साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की कड़ी इंतजाम किया गया मैहर के लगभग सभी विभाग इस पदयात्रा मे अपना सहयोग दिया गया साथ मे स्थानीय जनप्रिनिधि सहित अन्य काफी संख्या मे माँ शारदा के भक्त शामिल हुए
